enlightened-people-of-the-state-demanded-postponement-of-local-body-elections
enlightened-people-of-the-state-demanded-postponement-of-local-body-elections

राज्य के प्रबुद्ध लोगों ने स्थानीय निकाय चुनाव स्थगित करने की मांग की

हैदराबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के कई प्रमुख लोगों ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार से शहरी स्थानीय निकाय खम्मम, वारंगल में चुनाव को स्थगित करने की मांग की है। रविवार को मीडिया को जारी एक बयान में राज्य के प्रमुख शिक्षाविद बुक्का रामय्या, तेलंगाना जनसेना के अध्यक्ष कोदण्डराम, पूर्व सांसद के विश्वेश्वर रेड्डी, वरिष्ठ संपादक रामचंद्र मूर्ति, प्रो. पीएल विश्वेश्वर राव आदि ने मुख्यमंत्री केसीआर को खुला पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि वर्तमान में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर कोरोना की रोकथाम के लिए तेजी से कदम उठाने की सख्त जरूरत है। राज्यभर में युद्धस्तर पर शत प्रतिशत आबादी के लिए कोविड वैक्सीन उपलब्ध करानी है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को साथ लेकर कोरोना उन्मूलन के लिए कमर कसने की आवश्यकता है, परंतु इस आपात समय चुनाव का आयोजन करना गैर-जिम्मेदाराना होगा। उन्होंने कहा कि जबरन चुनाव करवा कर जनता की जान से न खेलें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता की जान से खिलवाड़ करते हुए चुनाव कराना अनैतिक और अलोकतांत्रिक है। इन चुनाव को कुछ महीने तक स्थगित करने से लोकतंत्र के लिए कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने केसीआर से मांग की कि इन तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रख कर तत्काल शहरी स्थानीय चुनाव को स्थगित करें। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in