durg-undergraduate-and-postgraduate-students-will-be-able-to-apply-for-the-exam-by-30-april
durg-undergraduate-and-postgraduate-students-will-be-able-to-apply-for-the-exam-by-30-april

दुर्ग : स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी 30 अप्रैल तक कर सकेंगे परीक्षा के लिए आवेदन

दुर्ग, 25 अप्रैल (हि. स.)। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है । प्रतिनिधि विलंब शुल्क के साथ इच्छुक विद्यार्थी 30 अप्रैल तक परीक्षा हेतु आवेदन कर सकेंगे । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव सीएल देवांगन ने जारी आदेश के तहत विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्रमांक Q-01/परीक्षा/21 दुर्ग, 11 अप्रैल 2021 के तारतम्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्नातक भाग- एक, दो एवं तीन के नियमित/अमहाविद्यालयीन/भूतपूर्व / पूरक एवं स्नातकोत्तर (पूर्व एवं अंतिम) अमहाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाईन पद्धति से विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि में पुनः वृद्धि की गई है। परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन माध्यम से संपूर्ण परीक्षा आवेदन जमा करने की पूर्व निर्धारित तिथि 20 अप्रैल को संशोधित करते हुए 30 अप्रैल 2021 कर दिया गया है। महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदनों को सत्यापन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल को बढ़ाकर 05 मई 2021 कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in