durg-thinker-cooperative-society-marya-notice-to-attach-immovable-property
durg-thinker-cooperative-society-marya-notice-to-attach-immovable-property

दुर्ग: हित चिंतक सहकारी समिति मर्या. अचल सम्पत्ति की कुर्की करने नोटिस

भिलाई नगर, 2 मार्च(हि. स.)। प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या., सेक्टर 1, भिलाई को छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा में बकाया राशि 7 लाख 72 हजार 313 रुपये जमा करने नोटिस दिया गया था! परंतु प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या., सेक्टर 1, भिलाई द्वारा राशि जमा नहीं की गई है, जिस पर आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कुर्की का वारन्ट जारी कर दिया है। इसके लिए जोन क्रमांक 3 के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर को आदेश दिया गया है कि जब तक कि प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या., सेक्टर 1, भिलाई समाधान योग्य यह सिद्ध न कर दे कि मांगी गई राशि नगर पालिक निगम, भिलाई को चुका दी गई है तथा जब तक कि मांगी गई राशि चुका न दें, वसूली के समस्त खर्च सहित प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या., सेक्टर 1, भिलाई के चल सम्पत्ति के अभिहरण या उसकी अचल सम्पत्ति की कुर्की तथा विक्रय द्वारा वसूल धारा 178 के अंतर्गत कार्यवाही की जाये। अधिनियम के उपबंधों के अधीन रहते हुए वारन्ट में निर्देश अभिहरण करने की दृष्टि से प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर को प्राधिकृत किया गया है। साथ ही श्री चंद्राकर 26 मार्च 2021 को या उसके पूर्व वारन्ट जारी किये गयेे दिनांक से कुर्क की गई सम्पत्ति की तालिका को भी संलग्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रबंधक हित चिंतक सहकारी समिति मर्या. सेक्टर 1, भिलाई ने वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2019-20 तक की अवधि का टैक्स जमा नहीं किया है! संपत्ति कर 586296 रुपये , शिक्षा उपकर 35036 रुपये , समेकित कर 8420 रुपये , अधिभार 113361 रुपये , शास्ती 4000 रुपये तथा यूजर चार्ज 25200रुपये इस प्रकार कुल योग 772313 रुपये बकाया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in