durg-millions-of-doses-wasted-due-to-mismanagement-of-the-government-the-government-is-not-serious-about-vaccination-saroj-pandey
durg-millions-of-doses-wasted-due-to-mismanagement-of-the-government-the-government-is-not-serious-about-vaccination-saroj-pandey

दुर्ग:सरकार के कुप्रबंधन के चलते लाखों डोज बर्बाद, सरकार टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं:सरोज पांडे

दुर्ग ,28 मई (हि. स.)। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने राज्य में वैक्सीनेशन को लेकरअपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए है कहा कि राज्य के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार गंभीर नहीं है । उनकी स्पष्ट नीति नहीं होने के कारण लगातार वैक्सीन के डोज बर्बाद हो रहे हैं । वहीं रोज-रोज पंजीयन के चक्कर में युवा वर्ग बेहद परेशान और हताश है, किंतु राज्य सरकार इस अव्यवस्था से विमुख होकर निरंतर केंद्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने आज अपने बयान में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक कुल 72 लाख 90 हजार 210 वैक्सीन भेजे गए हैं और इसी प्रकार से 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 7 लाख 91 हजार 102 वैक्सीन भेजे गए हैं । छत्तीसगढ़ शासन के कथन अनुसार 61 लाख 99 हजार 637 लोगों को टीका लगाया गया है और लगभग O.95 प्रतिशत डोज खराब हुए हैं, यह आंकड़ा गलत है । बल्कि केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गए लगभग 30 प्रतिशत टीका राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण बर्बाद हो गए है। जबकि इतनी डोज अन्य जरूरतमंद लोगों को मिल जाती तो उनका जीवन सुरक्षित हो जाता। राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वास्तव में यहां सरकार टीकाकरण को लेकर कभी गंभीर ही नहीं रही ।सबसे पहले जब टीकाकरण की शुरुआत हुई थी तब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भारत में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा को लेकर लोगों को गुमराह किया और कई दिनों तक टीको का उपयोग ही नहीं किया । केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए हजारों डोज खराब हो गए और जब लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों पर भरोसा किया तो सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों ने उसे टीका को स्वयं लगवाया । जब लोग स्वत: टीका लगाने सामने आए तो सरकार अपनी गलती छुपाने केंद्र सरकार पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाते हुए लगातार इस मामले पर राजनीति करती रही । राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह संकट की घड़ी में झूठी राजनीति त्यागकर जनता के हित मे केंद्र सरकार से सौहाद्र वातावरण में चर्चा कर प्रदेश के लोगों को टीका उपलब्ध कराने का सार्थक प्रयास करें और उनका जीवन सुरक्षित करने के लिए कदम आगे बढ़ाए। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in