दुर्ग :तमिलनाडु के कोरोना मरीजों के लिए जीवनदायिनी बना भिलाई इस्पात संयंत्र का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

durg-liquid-medical-oxygen-of-bhilai-steel-plant-becomes-life-saving-for-corona-patients-of-tamil-nadu
durg-liquid-medical-oxygen-of-bhilai-steel-plant-becomes-life-saving-for-corona-patients-of-tamil-nadu

भिलाई नगर ,29 मई(हि. स.)। कोरोना संकट में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उत्पादित ऑक्सीजन ने लाखों लोगों को जीवनदान दिया है। आज भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट-2 से पहली बार आईएसओ कन्टेनर में कुल 73 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरकर तमिलनाडु के मेडिकल सर्विस कारपोरेशन को भेजा गया। इन कन्टेनरों को ऑक्सीजन प्लांट ने भरने के बाद ट्रेलर पर लोड किया गया। तत्पश्चात भिलाई-3 चरोदा स्थित रेल्वे यार्ड में कन्टेनर को भारतीय रेलवे की वैगन पर क्रेन की मदद से लोड कर तमिलनाडु के लिए रवाना किया गया। कोरोना काल में भिलाई इस्पात संयंत्र का यह लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन जीवनदायिनी बना हुआ है। संयंत्र ने अगस्त-2020 से मई-2021 के मध्य कुल 30542 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। सिर्फ मई, 2021 में अब तक 9126 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी। बीएसपी द्वारा मई, 2021 में अब तक जेएलएन अस्पताल को 994 ऑक्सीजन सिलेंडर, जिला प्रशासन को 731 ऑक्सीजन सिलेंडर्स एवं अन्य राज्यों को 1563 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति की गयी। कुल मिलाकर मई माह में अब तक 3288 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति की जा चुकी है। देश के विभिन्न अस्पतालों के विभिन्न वार्डाें से लेकर आईसीयू तक इन ऑक्सीजन ने हजारो मरीजों का जीवन बचाने में सफलता पायी है। देश के विभिन्न प्रदेशों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई किया जा रहा है। इनमें प्रमुख है मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in