durg-fire-broke-out-due-to-head-on-collision-between-trucks-on-national-highway-road-fire-brigade-extinguished
durg-fire-broke-out-due-to-head-on-collision-between-trucks-on-national-highway-road-fire-brigade-extinguished

दुर्ग : नेशनल हाईवे रोड पर ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत से लगी भीषण आग, अग्निशमन दल ने बुझाया

दुर्ग, 19 जून (हि. स.) । नागपुर- रायपुर नेशनल हाईवे रोड पर रसमडा के पास शुक्रवार दरमियानी रात 12:00 बजे के करीब दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद लगी आग को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के द्वारा तत्काल पहुंचकर बुझाया गया। फायर कर्मियों के द्वारा किए गए परिश्रम के कारण बड़ी घटना को होने से बचाया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के मुताबिक दरमियानी रात 12:10 पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार नागपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर रसमडा के पास दो ट्रकों के मध्य आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लगी । जिसमें एक ट्रक जीजे 36.टी 2525 एवं एमएच 04. जीसी 0249 ट्रक दोनों वाहन में लगी आग की सूचना पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल को रवाना किया गया I वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचाया गया। अग्निशमन कर्मी महेंद्र चंदेल, मुख्तार अली, अवतार सिंह, नगर सैनिक हीरामन का सराहनीय योगदान रहा I किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में जिले के नागरिक दुर्ग अग्निशमन कार्यालय नंबर 07882320120 या 112 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in