दुर्ग : एमएसएमई उद्योगों को सप्ताहांत में दो दिन पूर्णतया रखने बंद निर्णय
दुर्ग 30 अप्रैल (हि. स.)। कोरोना की चेैन तोड़ने एवं श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर एमएसएमई उद्योगों को सप्ताहांत में 2 दिनों तक पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया गया है। एमएसएमई जिला उद्योग संघ की 30 अप्रैल शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. फिलहाल इसका क्रियान्वयन प्रायोगिक तौर पर ही किया जाएगा। दो घंटे चली बैठक में काफी गहमागहमी के बाद यह फैसला हुआ कि अन्य राज्यों में जिस तरह सप्ताहांत में शनिवार एवं रविवार को ही लॉकडाउन लगाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष के. के. झा ने बताया कि एमएसएमई जिला उद्योग संघ की पूर्व बैठक में उद्योगों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। आज वर्चुअल बैठक में इस पर पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखीं। अंतिम फैसला यही हुआ कि अन्य राज्यों की तर्ज पर यहां भी एमएसएमई उद्योगों को सप्ताहांत में दो दिन बंद रखा जाए। इन 2 दिनों में उद्योग पूर्णतया बंद रहेंगे। यदि ऐसा करते हैं तो कोरोना महामारी की चैन के टूटने में काफी मदद मिलेगी, वहीं उद्योगों में काम कर रहे श्रमिकों एवं उनके परिवारों की सुरक्षा हो सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे