मौसम बदलने के साथ बूंदाबांदी , खराब मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

drizzle-with-changing-weather-bad-weather-has-increased-farmers39-concern
drizzle-with-changing-weather-bad-weather-has-increased-farmers39-concern

धमतरी, 20 अप्रैल ( हि. स.)। पिछले दो दिनों से अंचल में खराब मौसम का दौर जारी है। 38 डिग्री तापमान के बीच आसमान में बादल वाले मौसम बनने के बाद बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खराब मौसम के बीच उमस से हर बेहाल हो गए। अंचल में खराब मौसम का दौर जारी है। 19 अप्रैल को दोपहर आसमान में काले बादल छाने के साथ भारी उमस बना रहा। इसी तरह 20 अप्रैल की सुबह तेज धूप के साथ दोपहर डेढ़ बजे तापमान का पारा 38 डिग्री हो गया। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। कूलर, पंखा के बीच लाकडाउन के इस संकट के दौर में घरों में दुबके रहे। करीब दो बजे मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ। 34 डिग्री तापमान और तेज धूप के बीच हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद आसमान में बादल छाया रहा। अधिक बादल छाए रहने से बारिश की आशंका शाम को बनी रही। वातावरण में शाम तक गर्म हवा चलने और उमस से लोग बेहाल रहे। वहीं तेज गर्जना के साथ मौसम और खराब होने लगा। इस खराब मौसम का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। भारी उमस व गर्मी से लोग सिर दर्द, सिर में भारीपन समेत अन्य परेशानी होने से लोग परेशान है। तैयार धान फसल पर मंडराने लगा बारिश का खतरा बोर सिंचाई सुविधा और नहर सिंचाई सुविधा से रबी सीजन में धान फसल लेने वाले 80 प्रतिशत किसानों की रबी धान फसल खेतों में पककर तैयार है। लाकडाउन के बीच कटाई-मिंजाई शुरू हो गई है। लाकडाउन होने के कारण अभी कटाई-मिंजाई के कार्य में तेजी नहीं आई है। किसानों को 26 अप्रैल लाकडाउन खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है, ताकि वे अपने तैयार धान फसल की पूरा समय कटाई-मिंजाई करा सकें। इस बीच खराब मौसम ने इन किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाए रहने और तेज गर्जना के साथ खराब मौसम का दौर जारी है। बूंदाबांदी होने से किसानों की धड़कन अब तेज हो गई है। किसान मोहन लाल साहू, ईश्वर लाल, विजय साहू, मनोहर लाल और घनश्याम साहू ने बताया कि यदि बेमौसम बारिश होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in