छह माह हो गए अभी तक शिक्षकों की भर्ती नहीं, डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र
छह माह हो गए अभी तक शिक्षकों की भर्ती नहीं, डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

छह माह हो गए अभी तक शिक्षकों की भर्ती नहीं, डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

रायपुर, 17 जून( हि.स.)।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर परीक्षा लेने के बाद भी शिक्षकों की भर्ती नहीं किए जाने पर चिंता जताते हुए भर्ती प्रकिया जल्द शुरू करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन किया है कि, नियमित शिक्षक भर्ती 2019 का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था। जिसके तहत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक व सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के कुल 14580 पदों पर भर्ती होनी है। उन्होंने अवगत कराया है कि इस चयन प्रक्रिया का परिणाम जारी हो चुका है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया विगत 5-6 माह से चल रही है, जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। इसी प्रकार व्याख्याता की भर्ती संबंधी समस्त कार्यवाही के बाद भी, ना ही अंतिम निराकरण सूची, चयन सूची या नियुक्ति आदेश जारी की गई है और ना ही किसी भी शिक्षक संवर्ग की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी हुई है। इससे शिक्षक भर्ती के समस्त चयनित युवा अभ्यर्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि नियुक्ति के लिए वित्त विभाग की अनुमति कार्यवाही प्रचलन में है। यदि शीघ नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये गए तो 1 साल की अवधि समाप्त होने पर नियुक्ति प्रक्रिया स्वमेव समाप्त हो जाएगी। इसलिए शिक्षित बेरोजगारों के व्यापक हित में चयनित शिक्षक भर्ती संबंधी आदेश शीघ्र जारी करने के लिए संबंधित को निर्देश देना चाहिए । हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in