कोरोना वायरस से बचाव के लिए आइसोलेशन में हैं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आइसोलेशन में हैं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार

सुरभि सिन्हा देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी फिल्मों की शूटिंग एवं रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। कई फिल्मी हस्तियों ने सावधानी बरतते हुए कई सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है और बाहर जाने से बच रहे हैं। वहीं अभिनय के सम्राट कहे जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार को भी सुरक्षा की दृष्टि से आइसोलेशन में रखा गया है। यह जानकारी दिलीप कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। दिलीप कुमार ने लिखा-'कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन हूं। सायरा इस बात का ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो। 97 वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है। इसी वजह से उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके पहले दिलीप कुमार ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लोगों को अपने आप को सुरक्षित रखने की सलाह भी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया-मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके, खुद को अंदर रखकर अपने आपको और दूसरों को सुरक्षित रखें।' कोरोना वायरस सभी सीमाओं को पार कर चुका है। स्वास्थय विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी का पालन करें, अपने आपको सीमित करते हुए खुद की और दूसरों की भी रक्षा करें।' कोरोना वायरस के भारत में अब तक लगभग 128 मामले प्रकाश में आ चुके हैं, वहीं इस बीमारी से तीन की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in