वोटर लिस्ट में घुसपैठियों को शामिल कर रही है तृणमूल : दिलीप घोष

वोटर लिस्ट में घुसपैठियों को शामिल कर रही है तृणमूल : दिलीप घोष
वोटर लिस्ट में घुसपैठियों को शामिल कर रही है तृणमूल : दिलीप घोष

कोलकाता, 23 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल कर रही है ताकि उसका वोट बैंक बढ़े। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल सरकार ने ना केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों बल्कि रोहिंग्या मुस्लिमों को भी मतदाता सूची में शामिल किया है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय के समक्ष मीडिया से मुखातिब दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था अखंड भारत, लेकिन इसी अखंड भारत में बंगाल की सत्ता में शामिल लोग बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं का घुसपैठ करवा रहे हैं ताकि सत्ता पर काबिज रहें। घोष ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बांग्लादेश की सीमा पर तार का बाड़ लगाना चाहती है, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार मदद नहीं कर रही है। माकपा सरकार ने भी बाड़ नहीं लगाने दिया था। घोष ने कहा कि जिस तरह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर में देश के लिए बलिदान हो गए थे, उसी तरह से बंगाल में 104 भाजपा कार्यकर्ता भी बलिदान हुए हैं। बंगाल में राजनीतिक परिवर्तन के साथ चौतरफा परिवर्तन भाजपा करेगी। इस बंगाल को भाजपा सोनार बांग्ला बनाएगी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बंगाल को भारत के साथ रखने के लिए जम्मू-कश्मीर में जाकर अपना बलिदान दे दिया, लेकिन आज बंगाल में बैठे लोग उन्हीं पर सवाल खड़ा करते हैं। ऐसे लोग हैं जो कभी भी बंगाल से बाहर नहीं निकले और देश के लिए कभी भी संघर्ष नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश बंटवारे के बाद जो भी गैर मुस्लिम लोग भारत में आए, उन्हें सरकार ने आज तक कुछ नहीं दिया, लेकिन भाजपा की सरकार ने उन्हें नागरिकता देकर गौरवान्वित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in