सीएम शिवराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे दिग्विजय सिंह
सीएम शिवराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे दिग्विजय सिंह

सीएम शिवराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे दिग्विजय सिंह

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। मप्र की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। भाजपा द्वारा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एमपी नगर क्राइम ब्रांच थाने पहुँचे। उन्होंने कहा है कि अक्सर ऐसा होता है चुनाव से पहले ऑडियो- वीडियो वायरल होते हैं और क्राइम ब्रांच पर शिकायत दर्ज होती है। जब तक इस एफआईआर पर कार्रवाई नहीं होती प्रदेश में कोई भी ऑडियो- वीडियो सत्य न माने जाए। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह कांग्रेस नेताओं के साथ सीएम शिवराज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे। यहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान के चुनाव क्षेत्र में जिस तरह से चिटफंड कंपनी का घोटाला कर आदिवासियों को ठगा गया। उस घोटालों को मेरे द्वारा उजागर कर सीएम शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कार्यवाही करें, वरना मुझे आपके घर के सामने आकर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस छोटे से मसले को लेकर उन्होंने मेरे ऊपर एफआईआर करा दी। उन्होंने कहा कि जिस अपराध के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर हुई है, वहीं अपराध शिवराज सिंह चौहान ने किया है। इसकी वीडियो क्लीप हमारे पास है, रियल भी और फेक भी। दिग्विजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि अगर मुझ पर एफआईआर हुई है तो उन पर भी होनी चाहिए और हम मांग करते है मप्र पुलिस और भोपाल पुलिस से कि जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है उनके खिलाफ किया जाए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसी ट्वीट को लेकर पुलिस परेशान कर रही है। इसलिए जब तक वीडिया एडिट किसने किया है इसकी जानकारी न लगे, तब तक किसी पर भी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in