स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने किया दीदी कैफे का शुभांरभ

 स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने किया दीदी कैफे का शुभांरभ
स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने किया दीदी कैफे का शुभांरभ

सिवनी 16 जून(हि.स.)। जिले में आत्म निर्भर मध्यप्रदेश अभियान में महिलाओं की भी समान सहभागिता के उद्देश्य से आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूहों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। इस पहल से प्रोत्साहित होकर सिवनी विकासखण्ड के ग्राम मानेगांव की धनलक्ष्मी महिला आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दीदी कैफे प्रारंभ किया गया है। जिला पंचायत सिवनी कार्यालय के समीप स्थित दीदी कैफे में आंगन्तुकों के लिए निर्धारित दर मे चाय, काफी, नमकीन, बिस्किट एवं स्वल्पाहार उपलब्ध रहेंगे साथ ही नजदीकी शासकीय कार्यालयों की नियमित बैठकों एवं प्रशिक्षण में दीदी कैफे की स्वल्पाहार सेवाए ली जाएगी । स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले दीदी कैफे का शुभारंभ मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रैनवती मानेश्वर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे एवं आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक आरती चौपड़ा तथा जिला पंचायत कार्यालय मे कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति में किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in