dharamjaigarh-elephant39s-body-found-in-mainpat-border-area
dharamjaigarh-elephant39s-body-found-in-mainpat-border-area

धरमजयगढ़ :मैनपाट सरहदी क्षेत्र में पाई गई हाथी की लाश

रायगढ़, 30 मार्च 21(हि.स.)।धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र और मैनपाट वन परिक्षेत्र के सरहदी इलाके में आज सुबह हाथी का शव मैनपाट के ग्रामीणों ने देखकर वन अमले को सूचना दी।हाथी का दांत काट कर निकाला जा चुका था. देखने पर हाथी का शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। हाथी का शव मिलने की जानकारी मिलते ही देर शाम वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर फेकू चौबे ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि मैनपाट वन परिक्षेत्र और धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के बीच में घना जंगल है, जहां तराई में हाथी वितरण किया करते हैं। इस दौरान कभी-कभार मैनपाट वन परिक्षेत्र में भी पहुंच जाते हैं। मैनपाट के ग्रामीणों ने उन्हें इस बात की सूचना दी कि जंगल में एक हाथी मरा पड़ा है। इस पर मैनपाट के अधिकारी ने संबंधित वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंचे वन अमले की टीम ने हाथी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। जांच में दतैल हाथी के दोनों दांत गायब मिले, जिससे तस्करी की संभावना बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान 30/03/2021

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in