dhamtari-villagers-of-elephant-stricken-kasavahi-collectorate
dhamtari-villagers-of-elephant-stricken-kasavahi-collectorate

धमतरी:हाथियों से त्रस्त कसावाही के ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

धमतरी, 1 मार्च ( हि. स.)।जंगली हाथियों से त्रस्त कसावाही के ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर हाथियों को एक्सपर्ट टीम बुलाकर भगाने की मांग की। वहीं विद्युत सुविधा बहाल करने व प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। धमतरी ब्लाक के ग्राम कसावाही की सरपंच नोमिन साहू, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, तोगेश साहू, शत्रुघन उइके, आदि एक मार्च को दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों की भीड़ को रोक दिया। ग्रामीणों ने यहां पर वन विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक्सपर्ट की टीम बुलाकर हाथियों को यहां से तत्काल खदेड़ने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य अनुपमा साहू, सरपंच नोमिन साहू व ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से ग्रामीण हाथियों से त्रस्त हैं। लगातार किसानों के खेतों को हाथी रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात को गांव में घुस जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को जान का खतरा बना रहता है। प्रभावित किसानों को अब तक मुआवजा शासन से नहीं मिला है। बोर खनन ध्वस्त-गांव की गोही बाई के बोर खनन को हाथियों ने तोड़कर नुकसान पहुंचा दिया है। किसानों का कहना है कि जब से हाथी कसावाही क्षेत्र में आए हैं, तब से यहां शाम पांच से विद्युत बंद कर दिया जाता है, जो रात भर बंद रहता है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। रबी सीजन में धान फसल लेने वाले किसानों के धान फसल सिंचाई पानी के अभाव में सूखने लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग व जिला प्रशासन एक्सपर्ट की टीम बुलाकर तत्काल हाथियों को यहां से भगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी यहां सिर्फ फोटोग्राफी कराकर वाहवाही लूट रही है। सड़क पर रहकर ही हाथियों पर नजर रखकर चौकीदारी कर रहे हैं।समय रहते यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो ग्रामीणों ने परिवार सहित कलेक्टोरेट पहुंचकर धरना में बैठने की चेतावनी दी है। डिप्टी कलेक्टर एचएल गायकवाड़ ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद बिजली बंद नहीं कराने समेत उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in