dhamtari-villagers-inspired-for-vaccination-after-the-administrative-staff-explained-in-birejhar
dhamtari-villagers-inspired-for-vaccination-after-the-administrative-staff-explained-in-birejhar

धमतरी : बिरेझर में प्रशासनिक अमले के समझाईश के बाद टीकाकरण के लिए प्रेरित हुए ग्रामीण

धमतरी, 30 अप्रैल ( हि. स.)। कोरोना से बचने लगाए जा रहे टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने के लिए बिरेझर चौकी प्राभारी और चौकी के स्टाफ द्वारा गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गांव वालों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशासनिक अधिकारी के साथ चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने घर घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम के कारण उक्त दिवस को 47 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। ग्राम बिरेझर में कुल लक्ष्य 306 में से कुल 283 लोगों कुल 92 प्रतिशत टीकाकरण कार्य उक्त गाॅव में पूर्ण हो गया है। कुरूद ब्लाक के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर रोड पर स्थित ग्राम बिरेझर वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड - 19 के दुष्प्रभावाओ से वंचित नहीं है। ग्राम के मुख्य रहवासियों में अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति बाहुल्य है, वर्तमान में शासन द्वारा कोविड - 19 के संक्रमण के बचाव के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के प्रेरित कर टीका लगाया जा रहा है। यहां की कुल जनसंख्या 1530 है। जिसमें 306 उक्त आयु वर्ग के लक्षित समूह अनुमानित है । टीकाकरण अभियान के प्रारंभिक चरणों से ही लोगों में विशेष रूचि नहीं थी। पांच मार्च 2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीजामगांव में समय - समय पर आयोजित टीकाकरण सत्रों में मात्र 97 लोग ही लाभांवित हुए थे। गांव में टीकाकरण सत्र आयोजित होने के बावजूद भी टीका लगवाने के लिए लोग रूचि नहीं ले रहे थे। इसलिए प्रशासन की ओर से गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पटवारी रजनी आनेश्वरी, नायब तहसीदार कुरुद आकांक्षा साहू एवं शांता लकड़ा चौकी प्रभारी बिरेझर का सहयोग रहा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in