dhamtari-two-people-caught-smuggling-teak
dhamtari-two-people-caught-smuggling-teak

धमतरी:सागौन की तस्करी करते दो लोग पकड़ाये

धमतरी, 6 मार्च ( हि. स.)।कीमती लकड़ी सागौन की तस्करी करने वाले दो लोगों समेत घरों में लकड़ी छिपाकर रखने वालों को पकड़कर वन विभाग ने कार्रवाई की है। उसके पास से लकड़ियां जब्त की गई है। वहीं वनों के अंदर कब्जा कर रहने वाले एक परिवार को समझा गया, तो वह स्वयं कब्जा छोड़कर चले गए। डीएफओ संतोविशा समाजदार से मिली जानकारी के अनुसार छह मार्च को धमतरी वन मंडल के दुगली परिक्षेत्र के ग्राम चारगांव में रोमलाल पुत्र दुकालुराम के घर पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। उसके द्वारा अवैध ढंग से घर में संग्रहित कर रखे 2.150 घन मीटर सागौन, बीजा चिरान काष्ठ को जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। इसके पूर्व नगरी परिक्षेत्र के कर्मचारी जब हाथी निगरानी में ड्यूटी कर रहे थे, तब रात में दो बजे ग्राम डोंगरडुला जबर्रा चौक पर दो सायकल सवारों से पांच नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया था। इनमें से एक का नाम राजू पुत्र रोमलाल वट्टी रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। दूसरे व्यक्ति कविलाल पुत्र तेजु राम गोड़ ग्राम चारगांव के निशान देही पर रोमलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जब्त किया गया। इसी व्यक्ति के निशानदेही पर चारगांव से लगभग चार किलोमीटर अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330, चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे जेठू राम कमार पुत्र सुमर सिंग कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोड़कर वन भूमि कब्जामुक्त कराया गया। इस मामले पर वन विभाग की टीम जांच कार्रवाई में जुटी हुई है। इस कार्यवाही में डीएफओ सतोविशा समाजदार मौके पर पहुंचकर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मार्ग दर्शन दिया। इस में आलोक बाजपेयी उप वनमंडलाधिकारी नगरी, हरीश पाण्डेय उप वनमंडलाधिकारी बिरगुड़ी, अनिल वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी दुगली, जीएस परमार परिक्षेत्र अधिकारी नगरी, मुधकर, संदीप सोम, जीपी वर्मा परिक्षेत्र सहायक, मो. रिजवान की भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in