dhamtari-tourists-unaware-of-the-ban-in-gangrel-dam-returning-disappointed
dhamtari-tourists-unaware-of-the-ban-in-gangrel-dam-returning-disappointed

धमतरी : गंगरेल बांध में प्रतिबंध से सैलानी अंजान, मायूस होकर लौट रहे

धमतरी, 24 जून ( हि. स.)। बारिश शुरू होते ही गंगरेल बांध क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती देखने बाहर से सैलानी पहुंच रहे हैं, लेकिन वे प्रतिबंध से अंजान हैं। ऐसे में सैलानियों को बांध क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलने और घूमने की मनाही के चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्रदेश के विभिन्न जगहों से सैलानी पहुंचे हुए थे। कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए गंगरेल बांध क्षेत्र व पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ न लगे इसलिए पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर पीएस एल्मा ने बोटिंग व पर्यटन क्षेत्रों में घूमने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इससे स्थानीय लोग वाकिफ है, लेकिन प्रदेश समेत अन्य जगहों के सैलानियों को इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी के अभाव में बारिश शुरू होते ही गंगरेल बांध की प्राकृतिक मनोरम दृश्य व बांध देखने पहुंच रहे हैं, जिन्हें प्रतिबंध के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। कबीर जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश होने के कारण प्रदेश के अंबागढ़ चौकी, रायपुर, कांकेर, भिलाई, दुर्ग समेत कई जगहों से सैलानी गंगरेल बांध पहुंचे थे। यहां पर्यटन क्षेत्र में घूमने के लिए गंगरेल बांध के चौकीदार व कर्मचारियों से जानकारी ली तो इन क्षेत्रों में फिलहाल कोरोना के चलते घूमना व पिकनिक मनाना प्रतिबंध है। ऐसे में उन्हें मायूस होकर जाना पड़ा। राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी से पहुंचे सैलानी मुकेश निर्मलकर, जयदीप साहू, गिरधर कुमार, हेमंत देवांगन और रूद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गंगरेल बांध में प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी, ऐसे में वे यहां नहीं आते। प्रतिबंध के चलते सैलानियों के समय व रुपये का खर्च बेवजह हो गया। गंगरेल बांध व पर्यटन क्षेत्र में प्रतिबंध होने के बावजूद धमतरी शहर समेत आसपास के लोग गुपचुप तरीके से जंगल के भीतर जाकर पिकनिक मना रहे हैं। इससे शासन-प्रशासन अनजान है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी नहीं चलने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। बारिश में जंगलों के भीतर घुसकर पिकनिक मनाने वाले लोगों को जहरीले सर्प, बिच्छू व जंगली जानवरों से जान का खतरा बना रहता है, इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर डेंजर जोन क्षेत्र में जा रहे हैं । कलेक्टर ने बताया कि, कोरोना संक्रमण को रोकने गंगरेल बांध में सैलानियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। एहितयातन बोटिंग को भी बंद करा दिया है । सभी लाेग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in