dhamtari-the-graph-of-corona-fell-in-the-district-now-the-infection-rate-is-four-percent
dhamtari-the-graph-of-corona-fell-in-the-district-now-the-infection-rate-is-four-percent

धमतरी : जिले में गिरा कोरोना का ग्राफ, अब संक्रमण दर चार प्रतिशत

धमतरी, 10 जून ( हि. स.)। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पहले से पांच प्रतिशत घट गया है, संक्रमण दर सिर्फ चार प्रतिशत ही रह गई है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है, लेकिन थमा नहीं है। जिले के मगरलोड ब्लाॅक में जांच के दौरान एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला, जो राहतभरी खबर है। लाॅकडाउन खुलने के चार पांच दिनों तक कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ था। जिले में नौ प्रतिशत कोरोना संक्रमण बना हुआ था, लेकिन अब कोरोना का ग्राफ पांच प्रतिशत गिर गया है। जिले में सिर्फ चार प्रतिशत कोरोना संक्रमण शेष रह गया है। नौ जून को धमतरी जिले में 836 लोगों ने कोरोना जांच करवाई, जिसमें सिर्फ 28 लोग ही संक्रमित मिले हैं। गुजरा में 14, कुरुद में चार, नगरी में तीन और धमतरी में सात मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि मगरलोड ब्लाक में एक भी संक्रमण नहीं मिला। जिले में कोरोना संक्रमण का तेजी से कम होना लोगों की जागरुकता है। अब यदि लोग लापरवाही बरतेंगे, तो संक्रमण बढ़ने में भी समय नहीं लगेगा। वहीं कोरोना संक्रमण कम होने के साथ लोगों की लापरवाही भी सामने आने लगा है। 40 प्रतिशत लोगों के मुंह से मास्क गायब है। शारीरिक दूरी के नियमों का तो पालन ही होना बंद हो गया है। इसका स्पष्ट उदाहरण 10 जून को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कचहरी उतार के सामने किसानों की लगी भीड़ में दिखा। इसी तरह कई अस्पताल, दुकान, बाजार व अन्य जगह फिर से बढ़ने लगा है, इसे लेकर प्रशासन भी गंभीर नहीं है। कोरोना संक्रमण से हो रही मौत में भी काफी कमी आई है। नौ जून को सिर्फ तीन लोगों की ही मौत हुई है। मौत पूरी तरह से बंद नहीं होने से लोगों में अभी भी दहशत बना हुआ है। धमतरी जिले में अब तक 547 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। जिसमें गुजरा में 118, कुरुद में 160, मगरलोड में 54, नगरी में 82 और धमतरी शहर में सबसे ज्यादा 133 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं कोरोना संक्रमण की रिकवरी तेजी से होने लगा है। संक्रमण से ज्यादा रिकवर हो रहे हैं। संक्रमण 28 मिले तो रिकवर की संख्या 45 है। अब जिले में सिर्फ 580 लोग ही कोरोना एक्टिव मरीज शेष रह गए हैं। सीएमएचओ डाॅ. डीके तुर्रे का कहना है कि कोरोना पहले से कम है। लोग सावधानी बरकरार रखे, तो कोरोना से पूरी तरह जंग जीत सकते हैं। लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। भीड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in