dhamtari-stove-not-burning-in-homes-laborers-wandering-in-search-of-work
dhamtari-stove-not-burning-in-homes-laborers-wandering-in-search-of-work

धमतरी : घरों में नहीं जल रहा चूल्हा, काम की तलाश में भटक रहे मजदूर

धमतरी, 30 अप्रैल ( हि. स.)। कोरोना काल में सभी हताश व परेशान हैं लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है जो इस संकट के दौर में दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हो गए हैं। घर का राशन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, ऐसे में वे अब दूसरों से सहयोग की आस लगा रहे हैं। जिले में लाॅकडाउन लगे होने के बावजूद वे हर सुबह काम की तलाश में शहर पहुंच रहे हैं। यह कामगार हर दिन मकई चौक के आसपास कई दुकानों के चबूतरों पर बैठे हुए कातर निगाहों से लोगों को देखते रहते हैं कि कोई उन्हें छोटा काम दे दे ताकि वे उस काम से मिले पैसे से अपने घर का खर्च चला सके। कामता बाई, हिराैंदी बाई साहू, रमेश्वरी नेताम ने बताया कि घर में पैसे की किल्लत हो गई है। इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धमतरी में काम के लिए आते हैं, लेकिन काम ही नहीं मिल रहा। कोरोना के कारण काफी दिक्कत हो रही है। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद ही कुछ राहत मिल पाएगी। बंशी देवांगन, रामचरण, केसूराम ने कहा कि घर में जमा पूंजी भी अब खत्म हो गई है, काफी परेशानियां बढ़ गई है। खर्च करने के लिए हाथ में रुपये नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in