dhamtari-soldiers-stationed-at-blockade-points-to-strictly-follow-lockdown
dhamtari-soldiers-stationed-at-blockade-points-to-strictly-follow-lockdown

धमतरी: लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने नाकाबंदी प्वाइंटों में जवान तैनात

धमतरी,12 अप्रैल ( हि. स.)। जिले में 11 अप्रैल की रात से लाकडाउन लागू हुआ। इसका सख्ती से पालन कराने जिले के नाकाबंदी प्वाइंटों में जवान तैनात किया गया है। वहीं थाना क्षेत्रों में फिक्स प्वाइंट एवं सतत निगरानी रखने पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व से धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है। साथ ही जिले में 11 अप्रैल की रात 12 बजे से लाकडाउन घोषित किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए एसपी बीपी राजभानू द्वारा अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला सीमाओं को सील करने के लिए नाकाबंदी प्वाइंट के साथ-साथ प्रत्येक थाना क्षेत्रों में फिक्स प्वाइंट व पेट्रोलिंग व्यवस्था के लिए शिफ्टवार पुलिस बल तैनात करने आदेशित किया गया। पृथक से धमतरी शहर में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग लगाई गई है। एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने पेट्रोलिंग एवं फिक्स प्वाइंटों में लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया तथा उन्हें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान पीएस सिस्टम के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करते हुए उन्हें अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, शारीरिक दूरी का पालन करने समझाइश देने निर्देशित किया गया। कोराेना काल में सुरक्षा ही संक्रमण से बचाव है, इसके लिए धमतरी पुलिस का सहयोग करें। बिना मास्क लगाए एवं अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व कराने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। इस अवसर पर डीएसपी अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम सारिका वैद्य, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, सूबेदार रेवती वर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली, अर्जुनी, रुद्री, यातायात प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in