dhamtari-small-black-marketing-of-gudkhu-shopkeepers-started-stocking
dhamtari-small-black-marketing-of-gudkhu-shopkeepers-started-stocking

धमतरी : गुड़ाखु की होने लगी छुटपुट कालाबाजारी, दुकानदार करने लगे स्टाॅक

धमतरी, 02 अप्रैल ( हि. स.)। धमतरी जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बाद दुकान खुलने और बंद करने का समय निर्धारित कर दिया गया है। अन्य जिलों में लाकडाउन की खबर मिलने के बाद कुछ दुकानदार संभावित लाॅकडाउन की आशंका के चलते राशन सामग्री का स्टाक करने में जुट गए हैं। वहीं कई स्थानों पर तो गुड़ाखू को अधिक कीमत में बेंचने की शिकायत अभी से आ रही है। जिला प्रशासन लाख दावा करे कि कोरोना काल में खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी न करें और कीमतों को स्थिर रखा जाए, लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिलता। जैसे ही व्यापारियों को लगता है कि सामानों की मांग एकाएक बढ़ने वाली हैं वे कीमत बढ़ा देते हैं। पिछले साल जिला प्रशासन ने जैसे ही सितंबर माह में व्यापारियों की मांग पर 10 दिन के लिए जिले में लाॅकडाउन की घोषणा की, वैसे ही राशन सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। चिल्हर व्यापारियों का कहना है कि थोक व्यापारियों से हमें राशन लेने में अधिक कीमत देनी पड़ती है, ऐसे में मजबूरन चिल्लर में रेट बढ़ाना पड़ जाता है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी जब राज्य शासन के निर्देश पर लाॅकडाउन लगाया गया था तब गुड़ाखू की कीमतें बढ़ गई थी। इसी तरह नमक ना मिलने की अफवाह ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। जिन घरों में नमक की आवश्यकता भी नहीं थी उन्होंने भी थोक में नमक का स्टाक कर लिया था। ऐसी स्थितियां निर्मित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में ही जमाखोरी पर लगाम कसने के लिए जमाखोरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। किराना सामान की कीमतों में एकाएक बढ़ोत्तरी हो जाने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ता है। लाॅकडाउन की आशंका को देखते हुए कुरुद नगर में पान ठेला, किराना व्यापारियों द्वारा गुड़ाखू के 180 रुपये के एक पैकेट को 350 से 500 रुपये तक में बेच रहे हैं। कुरुद के चुनेश्वर साहू, राम कौशिक ने कहा कि पुलिस व खाद्य विभाग के अधिकारी मौन है। जांच पड़ताल न होने के कारण प्रत्येक सामानों की कीमतों में वृद्धि कर देते हैं, जो कि सही नहीं है। इस संबंध में जिला खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे ने बताया कि किसी भी सामान की कालाबाजारी करना सही नहीं है। यदि जिले के अलग-अलग स्थानों पर सामान को अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है तो इसकी जानकारी लेकर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in