dhamtari-silence-everywhere-due-to-lockdown-awareness-even-after-unlock
dhamtari-silence-everywhere-due-to-lockdown-awareness-even-after-unlock

धमतरी : तालाबंदी से चहूं ओर सन्नाटा, अनलाॅक के बाद भी जागरुकता

धमतरी, 06 जून ( हि. स.)। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद जिला अनलाॅक हो गया है, लेकिन हर रविवार को तालाबंदी की शर्त के आधार पर शहर व गांवों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों में ताला जड़ा रहा। लोग घरों में दुबके रहे। अनलाॅक होने के बाद भी लोग पूर्ण तालाबंदी के पालन में जागरुकता दिखाई है, ताकि कोरोना को मात दे सकें। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत अभी भी नौ है, जो चिंता का विषय है। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने 51 दिनों के बाद जिले को अनलाॅक किया है, क्योंकि लंबे समय से लाॅकडाउन के चलते लोग परेशान हो गए थे, लेकिन सप्ताह के हर रविवार को 13 जून तक पूर्ण तालाबंदी की घोषणा जिला प्रशासन ने की है। अनलॉक होने के बाद भी लोगों ने छह जून को जिले में पूर्ण तालाबंदी का जागरुकता के साथ पालन किया। सुबह से शहर व गांवों की सभी दुकानें बंद रही। अनलाॅक के बाद भी पूर्ण तालाबंदी को लोगों का बेहतर समर्थन मिला। अनलाॅक के बाद जिले में कई लोग कोरोना संक्रमण खत्म हो चुका है, यह समझकर लापरवाही भी बरत रहे हैं। ऐसे लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण व मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है। पांच जून को कोरोना संक्रमण से जिले में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कुरूद में तीन लोगों की और नगरी में एक की मौत दर्ज की गई है। वहीं 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक बार फिर से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण धमतरी शहर में 19 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिला है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी हो गया है। वहीं गुजरा में 11 पाजिटिव, कुरूद में छह, मगरलोड में सबसे कम दो और नगरी में छह पाजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से जिले में 544 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा हर रोज बढ़ने लगा है। जिले में सबसे ज्यादा मौत धमतरी शहर में 132, कुरूद में 160, गुजरा में 117, मगरलोड में 53, नगरी में 82 लोगों की मौत हुई है। अब तक जिले में 26 हजार 242 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 816 सक्रिय मामले हैं। सीएमएचओ डाॅ. डीके तुर्रे का कहना है कि जिले में कोरोना अभी भी कम नहीं हुआ है। लोग मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाकर रहे। भीड़ वाले स्थानों पर न जाए। लापरवाही बरतने पर संक्रमण फिर बढ़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in