धमतरी: सड़क से गुजर रहे वाहन चालकाें को जागरुक कर रही पुलिस

dhamtari-police-sensing-vehicle-drivers-passing-through-the-road
dhamtari-police-sensing-vehicle-drivers-passing-through-the-road

धमतरी, 20 अप्रैल ( हि. स.)।कोरोना संक्रमण पर व्यापक रोग लगाने के उद्देश्य से धमतरी जिले में 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे तक लाकडाउन लगाया गया है। इस दौरान लोगों को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक राशन व सब्जी खरीदने की अनुमति मिली है। लोग बेवजह यहां -वहां न घूमे इसके लिए पुलिस बल अलग-अलग स्थानों पर तैनात है। शहर में मकई चौक, सिहावा चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक, नहर नाका दानीटोला चौक, अर्जुनी तिराहा के अलावा अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात है, जो बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दे रही है। शहर के आउटर में जांच चौकी बनाकर पुलिस आने जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही जो जिन लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रही है। धमतरी शहर से लगे ग्राम पंचायत श्यामतराई वनोपज जांच नाका के पास पुलिस का अस्थाई कैंप लगाया गया है। यहां पर तैनात पुलिसकर्मी धमतरी जिले से बालोद जिले, कांकेर जिले सहित अन्य स्थानों के लिए गुजर है वाहनों की संख्या लिख रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि प्रतिदिन कितने वाहन धमतरी जिले से अन्य जिलों की ओर जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर आरके साहू ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत आवश्यक है। जो वाहन चालक मास्क व हेलमेट पहनकर नहीं जा रहे हैं, उन्हें जागरुक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशनं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in