dhamtari-pcv-or-pneumococcal-conjugate-vaccination-started-in-urban-health-center
dhamtari-pcv-or-pneumococcal-conjugate-vaccination-started-in-urban-health-center

धमतरी : नगरी स्वास्थ केंद्र में पीसीवी या न्यूमोकोकल कंजुगेट टीकाकरण की हुई शुरुआत

धमतरी, 15 जून ( हि. स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमो में एक और महत्वपूर्ण टीका पीसीवी या न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन 15 जून से राज्य स्तरीय शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हाथों संपन्न हुआ। यह वैक्सीन बच्चों को न्यूमोकोकल बैक्टेरिया के कारण उतपन्न होने वाले निमोनिया से लड़ने में सक्षम बनाएगी। एक अनुमान के अनुसार कुल बालमृत्यु में से 30 प्रतिशत बच्चे न्यूमोकोकल जनित निमोनिया से मृत्यु को प्राप्त होते हैं, किन्तु इस टीके के लगने के बाद बाल मृत्यु दर में निश्चित ही कमी आएगी। यह टीका बच्चों को निमोनिया से तो बचाएगी साथ ही साथ यह मेनेजाइटिस, साइनोसाइटिस, इन्फ्लूएंजा, ओटाइटिसमीडिया, बक्टेरियामिया सेप्सिस से भी रक्षा करेगी। यह वैक्सीन बच्चों को छह सप्ताह, 14 सप्ताह और नौ माह में लगाई जाएगी। यह टीका अत्यंत ही सुरक्षित है। यह अब नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगा और यह सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निश्शुल्क लगाया जाएगा। छत्तीसगढ़ यह टीका लांच करने वाला छठवां राज्य होगा। पीसीवी टीका शुभारंभ करने की इसी कड़ी में 15 जून को विकासखंड नगरी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इस टीकाकरण की शुरुआत हुई। ब्लाक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में डा डीआर ठाकुर बीएमओ नगरी की उपस्थिति में पीसीवी टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान बीपीएम हितेंद्र कुमार साहू और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in