dhamtari-no-corona-patients39-breath-broken-due-to-panic
dhamtari-no-corona-patients39-breath-broken-due-to-panic

धमतरी : कोरोना नहीं, दहशत से टूटने लगी मरीजों की सांसे

धमतरी, 21 अप्रैल ( हि. स.)। जिले में ज्यादातर कोरोना मरीजों की सांसे संक्रमण से कम दहशत से अधिक टूटने लगी है। यही वजह है कि निजी अस्पतालों के आक्सीजन बेड फुल है। कई मरीज आक्सीजन कम होने की दहशत से आक्सीजन बेड को बुक कर रखे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके। ऐसे लोगों की वजह से जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों में आक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। धमतरी जिले के 13 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए डेडीकेटेड कोविड वार्ड में कुल 342 बिस्तर सामान्य एवं आक्सीजन युक्त है, जिसमें से 222 बिस्तर आक्सीजन युक्त है और 120 बिस्तर सामान्य है। धमतरी जिले में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या अधिक होने से निजी अस्पतालों के 97 प्रतिशत आक्सीजन युक्त बेड फुल है। वहीं सामान्य बेड भी मरीजों से भरा हुए हैं। ऐसे में कोरोना के जरूरतमंद मरीजों को निजी अस्पतालों में सामान्य व आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आक्सीजन वाले बेड नहीं मिलने से कई मरीजों की सांसे भी उखड़ रही है। सीएमएचओ डा डीके तुर्रे का कहना है की जिले के निजी अस्पतालों में पर्याप्त आक्सीजनयुक्त व सामान्य बेड है। निरीक्षण में बेड से कम मरीज मिले हैं, लेकिन अस्पतालों में बिस्तर फुल होने की बात समझ से परे है। कोरोना मरीजों में ज्यादातर मरीजों का संक्रमण से कम बल्कि दहशत से ज्यादा आक्सीजन लेवल कम होने लगी है। ऐसे मरीजों में आत्मविश्वास जगाने के बाद सामान्य स्थिति में आते हैं। आक्सीजनयुक्त बेड की मारामारी को लेकर रिजर्व में भी रखे हुए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर बेड का उपयोग कर सके। शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त आक्सीजन वाले बेड धमतरी जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए कुल 1462 बेड उपलब्ध है, जिसमें से 372 आक्सीजन युक्त बेड है। यह बेड शासकीय व निजी अस्पतालों में उपलब्ध है। 1090 सामान्य बेड है। शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजनयुक्त बेड है। यहां आक्सीजन लेवल कम होने वाले कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है, इसके बाद भी आक्सीजन युक्त बेड खाली पड़े हुए हैं, लेकिन जरूरतमंद कई लोग यहां जाना नहीं चाह रहे हैं, इसका कारण स्पष्ट नहीं है। लोग निजी अस्पतालों के आक्सीजन युक्त बेड के लिए चक्कर काट रहे हैं। धमतरी जिले में अब तक 14705 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं, जिसमें से 9987 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। वहीं 4495 एक्टिव केस है। इन लोगों को होमआइसोलेशन व अस्पतालों में रखा गया है, जहां उपचार जारी है। वहीं धमतरी जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 248 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in