dhamtari-illegal-transport-of-sand-mineral-department-took-action-on-48-highways
dhamtari-illegal-transport-of-sand-mineral-department-took-action-on-48-highways

धमतरी : रेत का अवैध परिवहन, खनिज विभाग ने की 48 हाइवा पर कार्रवाई

धमतरी, 25 जून ( हि. स.)। वर्षा काल में जिले के सभी रेत खदान बंद है, इसके बाद भी रेत का अवैध परिवहन जारी है। अवैध परिवहन करने वाले 48 हाईवा पर खनिज विभाग ने शिकंजा कसा है। वहीं अवैध उत्खनन करने वाले दो खदान संचालकों को नोटिस जारी की है। वहीं गड़बड़ी पाए जाने पर जिले के तीन रेत भंडारण की अनुज्ञा निरस्त कर दिया है। खनिज विभाग के इस कार्रवाई से खदान, भंडारण संचालकों व रेत माफियाओं में हड़कंपमच गया है। वर्षा काल 15 जून से धमतरी जिले के 29 रेत खदानें बंद है। निर्माण कार्य करने वाले जरूरतमंदों को रेत की किल्लत न हो, इसके लिए खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत 61 रेत भंडारण केन्द्रों से रेत की सप्लाई की जा रही है। बावजूद रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। जिला सहायक खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू ने शुक्रवार को बताया कि रेत के अवैध परिवहन करने वालों पर शिकंजा कसने खनिज विभाग ने वर्षा काल के दौरान जिले भर के रेत खदान क्षेत्रों में 48 हाईवा पर कार्रवाई की है, जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे। प्रत्येक हाईवा से 30 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है, इससे अवैध परिवहन करने वाले चालकों और रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं वर्षा काल में खदान बंद होने के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन करते धमतरी जिले के कुल्हाड़ीकोट व कपालफोड़ी रेत खदान संचालकों को पकड़ा गया है। नियम विरुद्ध रेत के अवैध उत्खनन पर दोनों संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं खनिज विभाग के नियम विरुद्ध कार्य करने पर बुढ़ेनी, सेलद्वीप और एक अन्य रेत भंडारण की अनुज्ञा निरस्त कर दिया गया है। वहीं दो पट्टाधारकों को नोटिस दिया गया है। इस कार्रवाई से रेत भंडारण करने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है। अब धमतरी जिले में रेत भंडारण की संख्या 61 से घटकर 58 हो जाएगा, जहां से जरूरतमंदों को रेत मिलेगा। कुछ रेत खदानों में मारपीट की शिकायत मिलने के बाद वहां सुरक्षा व निगरानी के मद्देनजर खनिज विभाग के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि रेत का अवैध परिवहन व उत्खनन न हो। वहीं खनिज विभाग की टीम लगातार खदान क्षेत्रों में निरीक्षण कर निगरानी कर रहे हैं, ताकि अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in