dhamtari-if-elephants-run-villagers-run-away-in-the-forest-to-save-their-lives
dhamtari-if-elephants-run-villagers-run-away-in-the-forest-to-save-their-lives

धमतरी:हाथियों ने दौड़ाया तो जान बचाने जंगल में तितर-बितर भागे ग्रामीण

ग्राम पंचायत कार्यालय तुमराबहार के पास व गलियों में रहा दिनभर सन्नाटा धमतरी, 9 फरवरी ( हि. स.)।हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान व उनके रहने से गांव में ब्लैकआउट की स्थिति से निजात पाने पूरा गांव डंडा लेकर हाथियों को खदेड़ने जंगल की ओर निकल पड़ा। हाथियों के दल ने जब ग्रामीणों को दौड़ाया, तो अधिकांश लोग जान बचाकर जंगल से गांव की ओर लौटे। कुछ ग्रामीण हाथियों को खदेड़ने अड़े रहे और कोशिश भी करते रहे। धमतरी ब्लाक के ग्राम पंचायत तुमराबहार, विश्रामपुर, तुमाबुजुर्ग, कसावाही व बरपानी क्षेत्र में बालोद व कांकेर जिले से होते हुए चंदा हाथी का 22 सदस्यीय दल पिछले कुछ दिनों से इन गांवों के जंगलों में ठहरे हुए है, जो ग्रामीणों के लिए इन दिनाें सिरदर्द बन गया है। हाथियों के आने के बाद से गांव में अधिकांश समय विद्युत बंद रहता है। ब्लैकआउट की स्थिति बनी रहती है। वहीं गांवों में घुसकर कच्चे मकान, गेहूं फसल, केला, बोर कनेक्शन, पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं हाथियों पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सिर्फ नजर रखे हुए हैं, उन्हें भगाने या खदेड़ने कोई पहल नहीं हो रही है, आठ फरवरी की रात ग्राम पंचायत तुमराबहार के ग्रामीण वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से हाथियों को भगाने मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को भगाने कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं, इससे ग्रामीण परेशान हैं। अब स्वयं ग्रामीण हाथियों को भगाने कोशिश करेंगे। रात में बैठक आयोजित हुई और प्रत्येक घरों से हाथी भगाने जाने का निर्णय लिया। लाठी लेकर निकले ग्रामीण नौ फरवरी की सुबह लाठी लेकर प्रत्येक घरों से एक-एक व्यक्ति निकले। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लाठी लेकर जंगल की ओर गए। गांव से पीछे वाले जंगल में ग्रामीणों को हाथियों का झुंड दिखा। झुंड में दो हाथी बहुत ही खतरनाक है, जो ग्रामीणों को देखकर दौड़ाने लगा। ऐसे में ग्रामीण जान बचाने जंगल से भागकर गांव की ओर लौट आए, जबकि कुछ ग्रामीण हाथियों को खदड़ने जंगल में ही जुटे रहे। ग्रामीण हाथियों के दल को विश्रामपुर से होते हुए बालोद जिले की ओर खदेड़ने फिराक में है, ताकि गांव में लगे रबी धान फसल समेत अन्य फसल सुरक्षित रहे और विद्युत सप्लाई बराबर पहले की तरह बना रहे। इधर ग्रामीणों के जंगल में जाकर हाथियों को खदड़ने की बात से वन विभाग के उच्चाधिकारी अनभिज्ञ है। तुमराबहार के ग्रामीण हाथियों के दल को खदेड़ने लाठी लेकर जंगल की ओर निकले हैं, इसकी जानकारी नहीं है। क्षेत्र के अधिकारी से चर्चा कर पता करा लेती हूं। सतोविशा समाजदार, डीएफओ धमतरी हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in