dhamtari-gothans-built-by-spending-lakhs-of-rupees-are-being-ruined
dhamtari-gothans-built-by-spending-lakhs-of-rupees-are-being-ruined

धमतरी:लाखों रुपये खर्च कर बनाए गोठान हो रहे बर्बाद

धमतरी,18 जून ( हि. स.)किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत के लिए राज्य सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना संचालित की जा रही है। नगरी ब्लाक में योजना की जमीनी हकीकत और ही है। नगरी ब्लाक से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गढ़डोंगरी में बनाया गया गोठान सालभर में ही दम तोड़ने लगा हुआ है। किसानों ने गौठान में पर्याप्त चारे की व्यवस्था नहीं होने से मवेशियों को गोठान भेजना ही बंद कर दिया है। लोगों को लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए इन गोठान की कोई उपयोगिता नजर नहीं आ रही है। समिति अध्यक्ष टीकेशवर ध्रुव ने बताया की गोठान में करीब चार माह से गोबर खरीदी नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत गढ़डोगरी मा.में दो रुपये की दर से अब तक चार सौ क्विंटल ही खरीद हुई है। लेकिन अब तक गोबर बेचने वाले शिवकुमार ध्रुव, गेंदराम सोरी, दिनु नेताम सहित अन्य का पैसा नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। राज्य सरकार ने मवेशियों और आम लोगों की सुरक्षा की बात की थी। मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए बांस व पराली से बनाया गया शेड उखड़ कर जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह गौठान बना है, तब से इसके संचालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। गोठान की सुरक्षा को लेकर कोई उपाय अब तक नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले साड़ी के सहारे खाद को सुरक्षित रखा जा रहा था। ओर तो ओर गोठान के सुरक्षा में लगी जाली तार और गेट भी उखड़ गया है। न ही गोठान में पानी की व्यवस्था है। मवेशियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in