dhamtari-gambling-court-was-adorned-in-keregaon-forest-police-raided-and-arrested-19-gamblers
dhamtari-gambling-court-was-adorned-in-keregaon-forest-police-raided-and-arrested-19-gamblers

धमतरी : केरेगांव के जंगल में सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने छापा मारकर 19 जुआरियों को धर दबोचा

धमतरी, 08 फरवरी ( हि. स.)I जिला पुलिस प्रशासन ने जुए को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। केरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में चल रहे जुआ फड़ से सोमवार को पुलिस ने 19 जुआरियों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने तीन लाख से ज्यादा नगदी रकम बरामद की है। वहीं गिरफ्त में आए जुआरियों में तीन शिक्षक भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनरौद एवं कुकरेल के बीच जंगल में जुआ चल रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने अर्जुनी थाना प्रभारी और भखारा टीआई के नेत्वृत में एक विशेष टीम बनाया.टीम मौके पर दबिश देकर घेरबंदी करते हुए जुआरियो को रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान 19 आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। जिनके पास से नगदी 3,36,450 रुपये, 17 नग मोटरसाइकिल, 22 नग मोबाइल, 07 बंडल 52 पत्ती ताश एवं दो तिरपाल जप्त किया गया। जुआरियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए थाना केरेगांव में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि गिरफ्त में आए जुआरियों में तीन शिक्षक उत्तम कटेन्द्र पिता स्वर्गीय श्यामलाल कटेन्द्र लखनपुरी थाना चरामा जिला कांकेर, मुसु सिन्हा पिता परशुराम सिन्हा बठेना वार्ड धमतरी और राजेश ध्रुव पिता बिहारी लाल ध्रुव हल्दीभाठा थाना नगरी जिला धमतरी शामिल है। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि केरेगांव थाना क्षेत्र में धमतरी सहित बालोद,गरियाबंद और कांकेर जिले के जुआरी जुआ खेलने के लिए आते थे.वही एसपी का कहना है कि जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। इस पूरी कार्यवाही में विशेष टीम निरीक्षक उमेंद्र टंडन थाना प्रभारी अर्जुनी, निरीक्षक कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी भखारा एवं रक्षित केंद्र धमतरी स्टाफ शामिल रहे। जुआ खेलते दीनदयाल साहू, खूब लाल साहू, टिकेश्वर महार, अतीत वाकडे, रोहित चक्रधारी, अरुण कुमार, अशोक देवांगन रघु धोबी, विजय जैन, सुरेश साहू, उत्तम साहू, चित्रभुवन निषाद, रवि जैन, प्रवीण शिंदे, भानु राम सिन्हा, आदित्य पवार गिरफ्तार किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in