dhamtari-farmers-in-bloom-due-to-depositing-amount-in-first-account-of-rajiv-gandhi-kisan-nyaya-yojana
dhamtari-farmers-in-bloom-due-to-depositing-amount-in-first-account-of-rajiv-gandhi-kisan-nyaya-yojana

धमतरी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रथम किस्त की राशि खाता में जमा होने से किसानों के खिले चेहरे

धमतरी, 21 मई ( हि. स.) । राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रथम किस्त की राशि खाते में जमा होने का बेसब्री से किसानों को इंतजार रहा। सुबह से शाम तक किसान रुक-रुक कर मोबाइल खंगालते रहे, लेकिन एसएमएस नहीं आया। खाते में राशि जमा होते ही किसानों के मोबाइल पर घंटी बजने के साथ एसएमएस आया तो किसानों के चेहरे खिल गए। बैलेंस जमा देख किसान एक-दूसरे को जानकारी भी देते रहे। 21 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के 109174 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 69 करोड़ 66 लाख 46000 रुपये सीधे उनके खाते में आंतरित की है। ज्ञात हो कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गत खरीफ वर्ष 2019-20 से प्रदेश में धान बेचने वाले किसानों के लिए यह योजना शुरू की गई है। इस बार खरीफ वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले 109174 किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ की मान से कुल दो अरब 56 करोड़ 59 लाख 14 हजार रुपये की इनपुट सब्सिडी दी जाएगी। जिसका प्रथम किस्त आज किसानों के खाते में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य भर के 22 लाख किसानों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। गोपालकों के खाते में भी राशि जमा गोधन न्याय योजना के तहत धमतरी ज़िले के 550 गो पालकों के खाते में एक मई से 15 मई तक गोठान समितियों में बेचे गए 1823.39 क्विंटल गोबर की तीन लाख 64 हजार 678 रुपये की राशि मुख्यमंत्री बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अंतरित की। ज्ञात हो कि आज राज्य भर के लगभग 72 हजार गो-पालकों के खाते में गोबर खरीदी की सात करोड़ 17 लाख की राशि मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन अंतरित की गई। अब तक इस योजना से प्रदेश के एक लाख 65 हजार 521 गो पालक लाभांवित हुए हैं। साथ ही राज्य भर के गोठान समितियों और कार्यरत महिला स्व सहायता समूहों को 3.6 करोड़ की लाभांश राशि ऑनलाइन अंतरित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी खरीफ सीजन 2021-22 से धान वाले रकबे में धान के बदले अन्य चिन्हित खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ के मान से 10 हजार रुपये की इनपुट सब्सिडी दिए जाने का निर्णय लिया है। इससे राज्य में धान के अलावा अन्य फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ सीजन 2020-21 में धान तथा 2021-22 से धान के साथ ही खरीफ की सभी प्रमुख फसलों पर प्रतिवर्ष प्रति 9000 रुपये इनपुट सब्सिडी देने का फैसला लिया है। धमतरी जिले से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी सहित कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, उप संचालक कृषि जीएस कौशल कार्यक्रम से जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in