dhamtari-farmers-are-buying-dap-for-rs-1800-in-increased-price
dhamtari-farmers-are-buying-dap-for-rs-1800-in-increased-price

धमतरी : बढ़े हुए दाम 1800 रुपये में किसान खरीद रहे डीएपी

धमतरी, 11 जून ( हि. स.)। डीएपी व पोटाश सोसायटियों से बढ़े हुए दाम पर किसान खरीद रहे हैं। खाद के बढ़े हुए दाम को केंद्र सरकार ने यथावत कर दिया है। सोसायटियां अब किसानों से लिए बढ़े हुए अंतर की राशि को उनके खातों में जमा करेंगे। इसके लिए सोसायटियों में किसानों का लिस्ट तैयार किया जा रहा है। खरीफ सीजन शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने डीएपी और पोटाश के दाम में भारी बढ़ोत्तरी कर दी थी। डीएपी को 1200 से बढ़ाकर 1800 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था। वहीं पोटाश को 875 से बढ़ाकर 1008 किया गया था। खाद के दाम में वृद्धि होने के बाद किसानों में आक्रोश पनप रहा था। राजनीतिक पार्टियों के साथ किसानों ने इसका जमकर विरोध किया। भारी विरोध के बाद केंद्र सरकार ने खाद के दाम को यथावत रखने की घोषणा की। इसके बाद भी बढ़े हुए दाम पर सोसायटियों में खाद का भंडारण पहले से हो चुका था। समितियाें ने बढ़े हुए दाम पर ही खाद खरीदी थी। खरीफ सीजन शुरू होते ही किसान सोसायटियों से यूरिया, पोटाश, राखड़, डीएपी समेत सभी तरह के खाद का उठाव कर रहे हैं। जिले के सभी 74 सोसायटियों में डीएपी और पोटाश को बढ़े हुए दाम पर किसानों को बेचा जा रहा है, इससे किसानों में पहले से आक्रोश था। लेकिन सोसायटियों से किसानों को जानकारी दी गई की बढ़े हुए दाम पर किसान खाद खरीद रहे हैं, लेकिन अंतर की राशि 600 रुपये व 125 रुपये शीघ्र ही उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा। डीएपी और पोटाश दोनों खाद की बढह हुई राशि किसानों के खाते में वापस लौटाई जाएगी। यह जानने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल किसान सभी सोसायटियों से बढ़े हुए दाम पर खाद की खरीदी कर रहे हैं। किसानों की बनाई जा रही लिस्ट जिले के 74 सोसायटियों में 15397 टन खाद का भंडारण किया गया है। इसमें से 5457 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। 9940 टन खाद शेष है। 15258 किसानों ने खाद की खरीदी कर ली है। इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी प्रहलाद पुरी गोस्वामी ने बताया कि बढ़े हुए दाम पर सभी 74 सोसायटियों में खाद का भंडारण किया गया था, लेकिन बाद में दाम को सरकार ने कम कर दिया है। इससे किसानों को 1800 रुपये में डीएपी व 1000 रुपये में पोटाश को बेच रहे हैं। जबकि डीएपी का रेट 1200 रुपये व पोटाश का दाम 875 रुपये है। खाद के दाम में बढ़े हुए अंतर की राशि को किसानों के खातों में सोसायटियों द्वारा शीघ्र ही जमा किया जाएगा। इसके लिए सोसायटियों में किसानों की लिस्टिंग जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in