dhamtari-enthusiasm-over-holi-bazaar-fades-market-does-not-look-bright
dhamtari-enthusiasm-over-holi-bazaar-fades-market-does-not-look-bright

धमतरी:होली बाजार को लेकर उत्साह फीका, बाजार में नहीं दिख रही रौनक

धमतरी,24 मार्च ( हि. स.)।रंगों का त्योहार होली 29 मार्च को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर जिस तरह का उत्साह होना चाहिए। वह दिखाई नहीं दे रहा है। कोरोना वायरस का प्रभाव इस त्यौहार पर कुछ कुछ दिखाई देने लगा है। त्योहार को लेकर अब तक छिटपुट खरीदी -बिक्री ही हो पा रही है। होली बाजार को लेकर जिस तरह का माहौल बनना चाहिए वह अब तक नहीं बन पाया है। पूर्व के वर्षों में सप्ताह भर पहले से यहां बाजार की रौनक देखने को मिलती थी। इस बार कोरोना वायरस की दहशत के चलते बाजार में उस तरह का माहौल नहीं बन पाया है, जैसा बनना चाहिए। सामान विक्रेता व्यापारी अनिल कुकरेजा, विकास गनवानी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार व्यापारियों ने रंग-गुलाल और पिचकारी समेत होली के अन्य सामानों की खरीददारी लोकल मार्केट से की है। भले ही इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन इससे लोगों के स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं होगा। व्यापारियों ने बताया कि इस साल हर्बल गुलाल के अलग- अलग वैरायटी बाजार में उतारा गया है, जिसकी विशेष डिमांड है। इन दिनों शहर की प्रमुख दुकानों के सामने तरह-तरह की पिचकारी हैं व रंग गुलाल का स्टाक देखा जा सकता है। विक्रेता मोहन साहू ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार होली सामानों की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मालूम हो कि धमतरी शहर में होली का सामान राजधानी रायपुर से मंगाया जाता है। पर्व को लेकर दुकानदारों की पहले ही तैयारी शुरू हो गई है। अधिकांश फुटकर विक्रेता धमतरी से सामान खरीद कर गांव तक विक्रय करते हैं। उधर कोरोना वायरस के चलते होली के बाजार में बिकने वाले सामानों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शहर व गांव में काेरोना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। होली में शरारती तत्व माहौल खराब न करें इसके लिए पुलिस विभाग ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। 29 मार्च के पूर्व से शहर के प्रमुख चौक-चौराहोें पर बैरिकैटिंग लगाकर यातायात पुलिस द्वारा यातायात को सुगम बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in