dhamtari-dj-will-play-after-two-years-relaxation-under-the-rules-after-the-lockdown-opens
dhamtari-dj-will-play-after-two-years-relaxation-under-the-rules-after-the-lockdown-opens

धमतरी:दो साल बाद बजेगा डीजे, लाकडाउन खुलने के बाद नियमों के तहत मिली छूट

धमतरी, 18 जून ( हि. स.)।कोरोना संकट काल और लाकडाउन ने डीजे संचालकों का पिछले दो सालों से रोजगार छीन लिया था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे साउंड एवं लाईट एसोसिएशन व धमतरी साउंड संघ के पदाधिकारी व सदस्य कलेक्टर से मिले। अपनी दुखड़ा सुनाया, तो कलेक्टर ने संचालकों को दायरे में रहकर बजाने कहा है। यह ख्याल रखा जाए कि डीजे बजाने से किसी को परेशानी न हो। इससे संचालकों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें रोजगार मिलेगा। साउंड एवं लाईट एसोसिएशन के संरक्षक लक्ष्मीकांत गजेन्द्र, बृजेश गजेन्द्र, लल्ला सिन्हा, सुरेश सिन्हा, संदीप राव, भोलाराम, अहमद रजा व धमतरी साउंड संघ के पदाधिकारी व सदस्य 18 जून को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर पीएस एल्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे और डीजे बजाने व लाईट डेकोरेशन के लिए अनुमति दिलाने की मांग की। संघ के लोगों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल व लाकडाउन के चलते पिछले दो सालों से उन्हें शादी, छट्ठी, नवरात्र, गणेशोत्सव, दीवाली, 15 अगस्त, 26 जनवरी समेत किसी भी आयोजन में डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिली। ऐसे में व्यवसाय पूरी तरह से ठप है। उनके कर्मचारियों को काम के लाले पड़ गए। संचालक व कर्मचारी लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जबकि उन पर बैंक का लोन, दुकानों का किराया, बिजली बिल, बच्चों का स्कूल फीस पटाने समेत परिवार चलाने का जवाबदारी है। व्यवसाय नहीं चलने से वे कर्ज में डूब गए है। परिवार चलाने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब जिले में कोरोना संक्रमण पहले की तुलना में नहीं के बतौर है। इस बीच सभी व्यवसाय को अनुमति मिल गई है, उनके व्यवसाय को ही अनुमति नहीं मिल पाई है। आषाढ़ माह में कई शादी के लग्न है, जिस पर वे अपना डीजे लगाना चाहते हैं, जिसमें कुछ कमाई हो सके और इस राशि से परिवार चला सके। कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा है कि लाकडाउन खुलने के बाद नियमावली के साथ कार्यक्रमों में डीजे बजा सकते हैं। लंबे समय बाद थिरकेंगे लोग-जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब डीजे बजाने के लिए कोरोना के गाइड लाइन के अनुसार बजाने के लिए कहा है। ऐसे में कार्यक्रमों पर अब डीजे की धून दो सालों बाद सुनाई देगी। वहीं छट्ठी, शादी व अन्य कार्यक्रमों पर डीजे के धुन पर लोगों को थिरकने का मौका मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in