धमतरी : पान दुकान खोलने की मांग, संचालकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

dhamtari-demand-to-open-paan-shop-operators-submitted-memorandum-to-collector
dhamtari-demand-to-open-paan-shop-operators-submitted-memorandum-to-collector

धमतरी, 19 मई ( हि. स.)। लाॅकडाउन के चौथे चरण में कई दुकानों को खोलने छूट दी गई है, लेकिन पान दुकान संचालकों को छूट नहीं मिली है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पान ठेला संचालकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर दुकान खोलने मांग की है। धमतरी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर संचालित पान ठेला संचालक राम कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, चिंटू देवांगन,शेखर देवांगन, नीलू, दिलीप कुमार, शंकर साहू, रमा साहू, मनीषा साहू, कन्हैया साहू आदि बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में पान ठेला संचालकों ने बताया है कि 11 अप्रैल की रात से उनकी दुकानें बंद है, जो अब तक नहीं खुली है। कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन जिले में चार बार लाॅकडाउन की घोषणा कर चुके हैं। चौथे चरण की घोषणा में कई नियमावली शिथिल कर किराना, कपड़ा, होटल समेत कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं शहर के भीतर दाएं व बाएं की नियमावली के तहत दुकानें खुल रही है, लेकिन पान दुकान संचालकों को दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। इससे उनमें नाराजगी है। उनका कहना है कि लंबे समय से दुकान बंद होने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। आय का परिवार में कोई अन्य साधन नहीं है, ऐसे में जिला प्रशासन पान दुकान संचालकों को भी दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करें, ताकि वह दुकान खोलकर कुछ रुपये कमा सके और परिवार चला सके। दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद वे कोरोना गाइड लाइन के सभी नियमों का पालन करते हुए दुकान का संचालन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in