Dhamtari: Demand to fill Dhamtari's corn pond with contaminated dirty water, demands to be filled with clean canal water
Dhamtari: Demand to fill Dhamtari's corn pond with contaminated dirty water, demands to be filled with clean canal water

धमतरी : दूषित गंदा पानी से धमतरी के मकई तालाब को भरे जाने का विरोध, स्वच्छ नहर पानी से भरने की मांग

धमतरी, 06 जनवरी ( हि.स.)। इन दिनों नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा मकेश्वर वार्ड स्थित मकई तालाब में दूषित गंदा बदबूदार पानी भरा जा रहा है, इसका वार्ड के रहवासी विरोध कर रहे हैं। वार्ड वासियों का कहना है कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर तालाब में स्वच्छ नहर पानी भरा जाए। इसके लिए वार्ड वासियों ने बुधवार को महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है। मकेश्वर वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा, जितेन्द्र साहू संजय सिन्हा, मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि मकई तालाब में जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए अधारी नवागांव एवं आसपास स्थित राईस मिलों से निकलने वाला गंदा व बदबूदार पानी से मकई तालाब को भरा जा रहा हैं। जो जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। आसपास हजारों की संख्या में वार्डवासी निवासरत हैं एवं मकई गार्डन में रोजाना सैकड़ों लोग शहरवासी सैर को आते हैं, जिन्हें तालाब स्थित गंदा बदबूदार पानी का सामना करना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। नगरपालिक निगम को शहरवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए तत्काल प्रभाव से मकई तालाब में भरे जा रहे गंदे पानी को रोककर मकई तालाब एवं रमसगरी तालाब पर सिंचाई विभाग से अनुमति प्राप्त कर स्वच्छ नहर पानी को तालाब में भरना चाहिए। महापौर से मांग करने वालों में प्रमुख रूप से प्रकाश लहरे, सुरेश शर्मा, दुष्यंत गेंदे, खिलेश सिन्हा, संतोष मानिकपुरी, बृजधुव, धनिकलाल चौधरी, शंकर मानिकपुरी, विजय साहू उत्तम साहू, टेकनू धीवर, दुष्यंत धीवर, रमेश धीवर एवं कबीर निषाद शामिल रहे। मालूम हो कि धमतरी शहर में कई तालाब हैं। यहां पर वार्ड से निकलने वाला गंदा पानी भरता है। इसके चलते तालाब की स्थिति बद से बदतर हो चली है। नगर निगम द्वारा सरोवर धरोहर योजना के तहत कई तालाबों के किनारे साफ सफाई का कार्य किया गया, लेकिन वर्तमान में शहर के कुछ तालाबों में दूषित पानी से भरे जाने से वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है। वार्डवासी समय-समय पर तालाबों की साफ-सफाई को लेकर लगातार आवाज उठाते रहते हैं। शहर के ऐतिहासिक तालाब में से एक मकई तालाब शहर के हृदय स्थल पर स्थित है। इस तालाब के बीचो-बीच गार्डनिंग की गई है। ओपन जिम से तालाब के गार्डन को आकर्षक रूप दिया गया, जिससे यहां की रौनक काफी बढ़ गई है। पानी नहीं होने के कारण तालाब सूखा नजर आता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in