dhamtari-demand-from-the-chief-minister-to-name-the-sondhur-dam-after-the-late-madhav-singh-dhruv
dhamtari-demand-from-the-chief-minister-to-name-the-sondhur-dam-after-the-late-madhav-singh-dhruv

धमतरी : सोंढूर बांध का नामकरण स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के नाम करने मुख्यमंत्री से मांग

धमतरी, 28 फरवरी ( हि. स.)I स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव समाज सेवी थे। उन्हें समाज का आधार स्तम्भ माना जाता था। उन्होंने सिहावा नगरी विधानसभा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए। नगरी को तहसील का दर्जा दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही। सोंढूर जलाशय के निर्माण में भी काफी भूमिका रही। ऐसे कई कार्याें के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के निवास स्थान सिरसिदा में मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात कर ध्रुव के साथ बिताए पल को याद किया। स्व. ध्रुव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेदन प्रसाद कौशिल ने सोंढूर जलाशय को स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव के नाम पर करने के लिए मांग पत्र सौंपा। श्री कौशिल ने कहा कि माधव सिंह ध्रुव एक शांत स्वभाव के कद्दावर नेता थे। उनमें पद का जरा भी गुरुर नहीं था। इनके नाम पर सोंढूर जलाशय के नामकरण करने की मा़ंग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामकरण कराने के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि स्व. ध्रुव के नाम से सोंढूर जलाशय का नामकरण शीघ्र किया जाएगा। इस अवसर पर नरेश छेदैहा,भांवत ध्रुव, सुरेश ध्रुव, हुलास सूर्याकर, महेंद्र कुमार नेताम, नरसिंह मरकाम, पूरन नेताम उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in