dhamtari-dandi-yatra-to-zero-departed-from-narayanpur-welcomed-in-dhamtari
dhamtari-dandi-yatra-to-zero-departed-from-narayanpur-welcomed-in-dhamtari

धमतरी:नारायणपुर से निकली दांडी यात्रा टू-जीरो का धमतरी में स्वागत

बस्तर क्षेत्र के नर्तक दल यात्रा में चल रहे साथ-साथ धमतरी, 19 मार्च ( हि. स.)। नई शांति प्रक्रिया के तहत मध्य भारत में शांति के लिए नारायणपुर से निकली दांडी यात्रा टू-जीरो 19 मार्च को शाम धमतरी पहुंची। रैली में शामिल सैकड़ों लोगों का शहर के अंबेडकर चौक पर गोंड समाज विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण नेताम, आरएन ध्रुव, सुदर्शन ठाकुर,हुलार सिंह कोर्राम, उदय नेताम, अनिल साहू समेत समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद रैली को पुलिस अधिकारी व जवानों ने सुरक्षा देते हुए धमतरी शहर को पार कराया। रैली अब धमतरी से आगे निकल गई है। दांडी यात्रा रैली के आगे-आगे बस्तर के नर्तक दल नाचते हुए चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि यह रैली 12 मार्च से नारायणपुर जिला से होकर निकली है, जो 23 मार्च को रायपुर पहुंचेंगे। रैली में शामिल पीड़ित परिवार और नागरिक समाज के सदस्य नारायणपुर से रायपुर तक 222 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इन दो स्थानों को क्रमशः नक्सल और सरकार का मुख्यालय कहा जाता है। इस रैली का लक्ष्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कभी न खत्म होने वाली लड़ाई को रोकना और बस्तर को हिंसा से मुक्ति दिलाना है। 91 साल पहले महात्मा गांधीजी ने दांडी मार्च का नेतृत्व किया था, जिसने पीड़ितों को इस पदयात्रा के लिए प्रेरित किया। इसी कारण इस पदयात्रा का नाम दांडी मार्च टू-जीरो रखा गया है। नई शांति प्रक्रिया की शुरुआत 2018 में हुई और तब से इसका लक्ष्य मध्य भारत में शांति रहा है। अक्टूबर 2020 में बस्तर के भीतर एक जनमत संग्रह आयोजित किया गया था जिसमें 92 प्रतिशत लोगों ने शांतिपूर्ण बातचीत के पक्ष में मतदान किया था। उस जनमत को आगे बढ़ाने के लिए नक्सलियों और सरकार से अपील के रूप में इस पदयात्रा को आयोजित किया जा रहा है, ताकि बातचीत के द्वारा लोगों को एक शांतिपूर्ण समाधान मिल सके। रायपुर पहुंचने पर चैकले मांदी (गोंडी अनुवाद: शांति के लिए बैठक) आयोजित किया जाएगा, जहां पीड़ित, सर्व आदिवासी समाज के सदस्य और नागरिक समाज के सक्रिय सदस्य अपनी कहानियों, दृष्टिकोणों और मांगों को सामने रखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in