dhamtari-collector-gave-instructions-to-resolve-pending-pension-cases-soon
dhamtari-collector-gave-instructions-to-resolve-pending-pension-cases-soon

धमतरी:लंबित पेंशन प्रकरणों का जल्द निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी, 22 जून ( हि. स.)।कलेक्टर पीएस एल्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य शासन द्वारा तृतीय श्रेणी के प्रावधानित 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन में शिथिलीकरण के तहत रिक्त पदों में नियमानुसार जल्द से जल्द अनुकंपा नियुक्ति कर परिजनों को राहत पहुंचाएं। उन्होंने साथ ही विभिन्न विभागों में छः माह से अधिक लंबित पेंशन के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के भी निर्देश दिए हैं। 22 जून की दोपहर तीन बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साथ ही शासन की महत्ती मुख्यमंत्री पौधारोपण प्रोत्साहन योजना, गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर जन चौपाल सहित वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में और गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा शासन की मंशा अनुरूप अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विभिन्न योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन करने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ब्लाक स्तर के अधिकारी जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in