dhamtari-bus-owner-driver-operator-staged-a-sit-in-for-demands
dhamtari-bus-owner-driver-operator-staged-a-sit-in-for-demands

धमतरी:मांगों को लेकर बस मालिक, चालक, परिचालक ने धरना दिया

धमतरी जिले की 20 फीसद बसों का ही हो रहा संचालन धमतरी, 28 जून (हि.स.)।लगातार डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी और कोरोना काल की समस्या के कारण बसों का परिचालन करना मुश्किल हो गया है। अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर 28 जून को बस के मालिक, चालक और परिचालकों ने नया बस स्टैंड धमतरी में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बस संचालकों ने कहा कि डीजल के मूल्य में लगातार वृद्धि और बसों के प्रतिदिन खर्च के कारण बसों का संचालन करना मुश्किल हो गया है, 16 महीने से कोरोना संक्रमण के कारण बस नहीं चला पा रहे हैं। डीजल की मूल्य में बढ़ोतरी के साथ बस के पार्ट्स में वेट टैक्स, जीएसटी, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, नए टायर के साथ रिमोल्ड टायर की बढ़ती कीमत, टोल प्लाजा का किराया सब मिलाकर आर्थिक भार पड़ रहा है। बसों का परिचालन नहीं होने के कारण सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। धरना प्रदर्शन में यातायात महासंघ धमतरी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता, गोवर्धन सोनी, गोविंद लाल साहू, मेघेश्वर चंद्राकर, वेदप्रकाश वर्मा, धनेश नागवानी, इरफान मेमन, मतीन अहमद सहित अन्य लोग शामिल हुए।यातायात महासंघ धमतरी के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि धमतरी से करीबन 200 बसें संचालित होती है, लेकिन वर्तमान में 20 फीसद बसों का ही संचालन हो रहा है। शेष बसें खड़ी हुई है। जो बसें खड़ी हुई है, उनके चालक, परिचालक अपने परिवार चलाने के लिए दूसरा काम कर रहे हैं। संघ की मांग है कि 40 फीसद किराए में वृद्धि और जिस अवधि में बस नहीं चली है वह अवधि समाप्त की जाए। उन्होंने बताया कि खड़ी होने के कारण बसें कंडम हो रही हैं। कई बसों के पाट्र्स से चोरी हो गए हैं और बसें कंडम स्थिति में पहुंच गई है। 28 जून धरना प्रदर्शन के बाद दो जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंचकर चालक, परिचालक और बस के मालिक कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। आठ जुलाई को आंदोलन को विस्तार देते हुए बस संचालक, चालक, परिचालक क्लीनर परिवार सहित बसों की बारात निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेंगे। 12 जुलाई को राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा। 13 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई थी 14 जुलाई को रायपुर के खारुन नदी में बस के संचालक जल सत्याग्रह कर प्रदर्शन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in