धमतरी : सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी निलंबित

dhamtari-assistant-block-education-officer-dhamtari-suspended
dhamtari-assistant-block-education-officer-dhamtari-suspended

धमतरी, 2 फरवरी ( हि. स.)। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने धमतरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी नियत किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। मालूम हो कि एक फरवरी को जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया। महिला जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अमर्यादित एवं अभद्रतापूर्वक व्यवहार करना छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-03 में प्रावधानित नियमों के प्रतिकूल है, इसके चलते कलेक्टर जेपी मौर्य ने उक्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in