dhamtari-21-days-of-lockdown-complete-no-break-on-the-pace-of-patient-and-death
dhamtari-21-days-of-lockdown-complete-no-break-on-the-pace-of-patient-and-death

धमतरी : लाकडाउन के 21 दिन पूरे, मरीज व मौत की रफ्तार पर ब्रेक नहीं

धमतरी, 2 मई ( हि. स.)। जिले में लाकडाउन के 21 दिन पूरे हो गए है, लेकिन कोरोना से मौत थमी न ही मरीज। लाकडाउन में ढिलाई होने से लोगों की भीड़ से कोरोना संक्रमण पर ब्रेक नहीं लग पाया। तालाबंदी में भी लोग बेखौफ घूम रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए जिले में 11 अप्रैल की रात 12 बजे से लाकडाउन लगा। लाकडाउन के आज 21 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार में कमी आई है न ही संक्रमितों की मौत में। पहले से कोरोना संक्रमण व मौत की आंकड़ा अधिक हुए है। कोरोना संक्रमण रोकने जिला प्रशासन ने लाकडाउन तो किया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती इस बार नहीं दिखी। ढिलाई की वजह से इस बार के लाकडाउन में लोग जमकर घूमे। चेक पोस्ट बने न ही चौक चौराहों पर ठीक से पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की। लोगों की भीड़ को रोकने पुलिस ने डंडा भी नहीं चलाया। यही वजह है कि लाकडाउन के बावजूद लोग बेखौफ होकर घूमते रहे और कोरोना का संक्रमण थमने की बजाय बढ़ने लगा है। लाकडाउन खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिन शेष है। मरीजों की संख्या व मौत में कमी नहीं आने से जागरूक लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। 24 घंटे में 16 मौत पिछले 24 घंटे में धमतरी जिले के 523 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जिसमें गुजरा से 128 लोग, कुरुद से 75, मगरलोड से 63, नगरी से 126 और धमतरी शहर से 131 लोग पाजिटिव मिले हैं। वहीं मौत की रफ्तार में तेजी आई है। कोरोना संक्रमण से कुल 16 मौतें हुई है, जिसमें गुजरा से पांच, कुरूद से दो, नगरी से छह, मगरलोड से दो और धमतरी शहर से एक कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। धमतरी जिले में अब तक 19739 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हुए है, जिसमें से 12908 लोग उपचार के बाद से ठीक हो गए हैं। जबकि 6450 लोग अभी भी कोरोना से लड़ रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना से 381 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। विलंब से पहुंच रहे अस्पताल सीएमएचओ डा डीके तुर्रे का कहना है कि लोग विलंब से उपचार कराने पहुंच रहे हैं। कुछ लोग लक्षण को छिपा कर रख रहे हैं। ऐसे लोगों की वजह से परिवार व अन्य संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण बढ़ने का कारण यही है। लोगों को अब जागरूकता दिखाने का समय है। एक भी लक्षण दिखते ही कोरोना जांच व उपचार कराएं। पुलिस कर रही कार्रवाई एएसपी मनीषा ठाकुर का कहना है कि लाकडाउन में कई जरूरी सामानों की छूट है। दुकान संचालक, उनके कर्मचारी व जरूरतमंद लोग सड़क पर दिख रहे हैं। बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार लोग घरों के भीतर है। जरूरमंद ही बाहर निकल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in