dhamtari---crowd-of-choice-centers-even-after-ayushman-card-making-period-increases
dhamtari---crowd-of-choice-centers-even-after-ayushman-card-making-period-increases

धमतरी- आयुष्मान कार्ड बनाने की अवधि बढ़ने के बाद भी च्वाइस सेंटरों में भीड़

धमतरी, 6 अप्रैल ( हि. स.)। आयुष्मान कार्ड बनाने की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। अवधि बढ़ाने के बाद भी शहर व गांव में स्थित च्वाइस सेंटरों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग काफी संख्या में इन केंद्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंच रहे हैं, इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थल पर भीड़ न लगाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं, लेकिन इस नियम का उल्लंघन देखने को मिल रहा है। लाेग बेखौफ होकर भीड़ लगा रहे हैं, न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है, और न ही कई लोग मास्क पहन रहे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिले के चिन्हांकित 242 च्वाइस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। जालमपुर वार्ड के उमेश कुमार, राजेश साहू, रामपुर वार्ड के ज्ञानचंद साहू का कहना है कि आयुष्मान कार्ड में चिन्हांकित अस्पतालों में पात्र गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी साथ ही एपीएल परिवारों को 50 हजार रुपये तक की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने इन दिनों लोगों में होड़ लगी हुई है। इसके लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी इससे लोगों की भीड़ च्वाइस सेंटर में अधिक रही। भीड़ को देखते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि को एक माह बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। इसके बावजूद कुछ च्वाइस सेंटर में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते हुए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोरोना काल में लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है लेकिन इस नियम का कई लोग खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखरेख के लिए सतर्क होना होगा और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन कड़ाई से करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in