कोरोना वायरस के कारण लगा नवरात्र में देवी मंदिरों में ताले, मायूस लौटे श्रद्धालु

कोरोना वायरस के कारण लगा नवरात्र में देवी मंदिरों में ताले, मायूस लौटे श्रद्धालु

कोरोना वायरस के कारण लगा नवरात्र में देवी मंदिरों में ताले, मायूस लौटे श्रद्धालु मथुरा, 25 मार्च(हि.स.)। चैत्र मास के नवरात्रों की शुरुआत बुधवार से हुई लेकिन कोरोना वायरस के चलते नगर में माता रानी के दर्शन और पूजा को भक्त घरों से बाहर तो निकले परंतु पुलिस द्वारा उन्हें बीच में ही रोककर वापस घर भेज दिया गया। सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते धर्म स्थलों पर आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी धर्म स्थलों को 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है। इस आदेश का मंदिर के सेवायत द्वारा पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है। कैला देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, कैंट काली मंदिर, रंगेश्वर महाकाली मंदिर, चौमुंडा मंदिर के गेट पर सेवायत द्वारा ताला लगा दिया गया है। मंदिर के अंदर रहकर मंदिर के सेवायत माता रानी की सेवा कर रहे है। देवी मां के भक्तों द्वारा अपने घरों में ही रह कर यज्ञ एवं माता रानी की जोत पूजा अर्चना कर रहे है। देवी के भक्त माता से पूजा पाठ करते समय वरदान मांग रहे है। हे माता रानी कोरोना की महामारी से करो देश का बेड़ा पार नगर के सभी देवी मंदिरों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा ताला लगवा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश /मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in