जब उप जिलाधिकारी ने मशीन पर बैठकर बनाना शुरु कर दिए माक्स

जब उप जिलाधिकारी ने मशीन पर बैठकर बनाना शुरु कर दिए माक्स

जब उपजिलाधिकारी ने मशीन पर बैठ कर बनाना शुरू किया मास्क औरैया , 31 मार्च (हि. स.) जिले के अजीतमल कस्बे में प्रेस क्लब व समाजसेवियों के सहयोग से मास्क बनाने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान उप जिलाधिकारी रमेश कुमार गुजरे तो उन्होंने गाड़ी से उतरकर टेलर का पहले तो उत्साह वर्धन किया उसके बाद वह स्वयं मास्क सिलने के लिये बैठ गए। यह देखकर वहां पर मौजूद लोग अचंभित हो गए और उन्होंने टेलर से मास्क खरीदना शुरू कर दिया। इस पर उपजिलाधिकारी अजीतमल ने कहा कि सभी लोगों को इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि लोग संक्रमण से बच सकें। कोरोना वाइरस के प्रकोप के चलते लोग सरकार द्वारा जारी बचाव के सुझाव का पालन कर रहे हैं। अजीतमल तहसील क्षेत्र में लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे अा रहे हैं। जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए स्थानीय प्रेस क्लब व समाज सेवियों द्वारा मास्क बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। मास्क बनाने के बाबरपुर कस्बे के दो टेलर चरन सिंह कुशवाहा और अनिल कुशवाहा लोगो को निशुल्क मास्क वितरण के अपनी सेवाएं दे रहे है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजीतमल रमेश यादव ने जरूरत मंद लोगो के लिए निशुल्क वितरण हेतु मास्क बनते देख अपनी गाड़ी रोककर टेलर का उत्साह वर्धन करते हुए सिलाई मशीन पर बैठ कर मास्क सिलकर लोगो जरूरत मंद लोगो की मदद करने का संदेश दिया। निशुल्क मास्क वितरित करने के सम्बन्ध में अजीतमल प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बाजार में मास्क की कालाबाजारी होने के चलते आम गरीब जरूरत मंद लोगो के द्वारा मास्क न खरीद पाने के चलते स्थानीय प्रेस क्लब व समाज सेवी लोगो के सहयोग से मास्क बनवाए जा रहे है। अब तक लगभग 1500 मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं। जिसमें प्रेस क्लब के संरक्षक, पदाधिकारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव पोरवाल, अरविंद पोरवाल, सतीश चौहान, रवि गुप्ता, सुनील कुमार, लकी पोरवाल, आशीष कुमार, अर्पित गुप्ता, पारस आदि का सहयोग मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in