दिल्ली में स्वजनों का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे लोग : मीनाक्षी लेखी
दिल्ली में स्वजनों का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे लोग : मीनाक्षी लेखी

दिल्ली में स्वजनों का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे लोग : मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था न किए जाने पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है। लेखी ने कहा कि कोरोना के मामलों में राजधानी दिल्ली देश में अब तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं इस राज्य का रिकवरी रेट भी सबसे कम है। सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की समय पर बेड नहीं मिलने के कारण मृत्यु हो गई है। कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने माता-पिता के इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा धोखा है मोहल्ला क्लीनिक। प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य के साथ खोले गए मोहल्ला क्लीनिक आज जरूरत के समय में बंद पड़े हैं। 90 से ज्यादा मैटरनिटी सेंटर भी बंद हो चुके हैं। दिल्ली में मेडिकल लेक्चरर की कमी है, जीबी पंत अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर बंद हैं, पीपीई किट की कमी है, ऐसे तमाम कमियों से दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था जूझ रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी के लिए जारी किए गए ऐप भी सही जानकारी नहीं उपलब्ध करा रहे हैं। केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 5-जी प्लान की घोषणा की, जिसके तहत टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग के जरिए संक्रमण को रोकने का भरोसा दिलाया, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी लागू नहीं किया। भाजपा सांसद लेखी ने कहा कि जब राज्य में 100 से कम मामले थे अगर तभी ट्रैंकिग और ट्रेसिंग की होती तो आज हालात कुछ और ही होते। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in