Delhi Mayor Election: AAP ने लगाई फिर सुप्रीम कोर्ट से गुहार, बुधवार को होगी सुनवाई

दिल्ली नगर निगम मेयर पद चुनाव मामले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
supreme court
supreme court

नई दिल्ली, एजेंसी । सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मेयर चुनाव पर कल (8 फरवरी) सुनवाई करेगा। आज वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग थी।

लोकतंत्र की हो रही है हत्या

इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने याचिका दायर की है। सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रोटेम स्पीकर मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों से भी वोटिंग करा रहे हैं। नगर निगम चुनाव के दो महीने बीत गए हैं। अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है। यह लोकतंत्र की हत्या है

मेयर चुनाव विवाद पर कल की जाएगी सुनवाई

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को एमसीडी मेयर पद का चुनाव तीसरी बार आगे के लिए टलने के बाद प्रेस कॉन्फेंस कर कहा था, कि अब हम इस मसले को सुप्रीम कोर्ट में फिर से उठाया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने उसी बात पर अमल करते हुए, मंगलवार को शीर्ष अदालत के सामने याचिका दाखिल की है। अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in