Delhi Excise Policy: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, की रिहाई की मांग

Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Sanjay Singh
Sanjay Singh

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क(हि.स.)। आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग की।

मोदी सरकार आगामी चुनावों में हार की डर से भयभीत- गोपाल राय

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आगामी चुनावों में हार की डर से भयभीत है। इसलिए विपक्षी नेताओं को जांच एजेंसियों से डरा रही है। लेकिन आप कार्यकर्ता और नेता मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। हम डटकर सामना करेंगे।

आतिशी ने किया संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी संजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि चाहे विपक्षी नेता हों या पत्रकार, सरकार के विरोध में बोलने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। जांच एजेंसियों का मोदी सरकार दुरुपयोग कर रही है। आतिशी ने कहा कि जांच एजेंसी के पास संजय सिंह के विरुद्ध कोई सबूत नहीं है। सिर्फ सरकार के विरोध में बोलने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है।

झूठे मुकदमे में जेल भेज रही सरकार- सौरभ

AAP नेता सौरभ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर विपक्ष जनता की आवाज उठा रहा है तो उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। 2024 के चुनाव तक केंद्र सरकार कई विपक्षी नेताओं को जेल भेज देगी ताकि कोई जनता के लिए ना बोले, जिससे भाजपा आसानी से चुनाव जीत सके, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को संजय सिंह से शराब घोटाल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि संजय सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:-www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.