दिल्ली में 30 जून तक होगी 15 हजार बेड की जरूरत : सत्येंद्र जैन
दिल्ली में 30 जून तक होगी 15 हजार बेड की जरूरत : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में 30 जून तक होगी 15 हजार बेड की जरूरत : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसको लेकर एक बार फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि दिल्ली में 30 जून तक 15 हजार बेड की जरूरत पड़ सकती है। इस संभावित जरूरत के लिए हम 20 जून तक तैयारी पूरी कर लेंगे। अभी हमारे पास करीब 11 हजार बेड तैयार हो चुके हैं। जैन ने बताया कि दिल्ली में 90 निजी अस्पतालों में और राज्य सरकार के पांच कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज हो रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1501 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33 हजार के करीब पहुंच गयी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और अब तक कुल 984 लोगों की बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। अबतक दिल्ली में 32,810 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 12,245 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 384 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 19,581 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in