
कटिहार, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप),कटिहार जिला इकाई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई है। जिला पदाधिकारी के माध्यम से लिखे पत्र में आप ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बेबुनियाद आरोपों के आधार पर सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आप के जिला प्रभारी बिनोद राज झा ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री के रुप में पूरी दुनियाँ में ख्याति प्राप्त की और दिल्ली की सरकारी स्कूलों की शिक्षा में क्रान्ति लाकर तमाम विश्व के मानचित्र पर ऊँचाई प्रदान किया और आज वह जेल में बन्द है। जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पहले दर्जनों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर उग्र प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।